Advertisement

स्टेंट की अधिक कीमत वसूलने वाले डॉक्टर जायेंगे जेल


स्टेंट की अधिक कीमत वसूलने वाले डॉक्टर जायेंगे जेल
SHARES

मुंबई - बाईपास सर्जरी के लिए सरकार की तरफ से स्टेंट की कीमतों में कमी करने के बावजूद भी ऐसे 30 अस्पताल हैं जो मरीजों से कई गुना अधिक दर पर स्टेंट की कीमत वसूल रहे हैं। इस बात की शिकायत नेशनल फार्माक्युटिकल प्राईजिंग ऑथोरिटी (एनपीपीए) के पास आने पर ऑथोरिटी की तरफ से 14 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक तक लगभग 11 अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है। यही नहीं ऑथोरिटी ने इस बाबत जांच भी शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में मरीजों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800111255 जारी कर उनसे अधिक कीमत वसूले जाने की शिकायत करने को कहा गया था। अब तक इस नंबर पर 30 से अधिक शिकायतें दर्ज हो चुकी है। जिनमें मुंबई के केईएम, किंग एडवर्ड और लीलावती तो मीरारोड के भक्ति वेदान्त अस्पताल शामिल है। इसके साथ ही नासिक के सिक्स सिगमा मेडीकेअर एंड रिसर्च तो पुणे के पुणे हॉस्पिटल एंड रीसर्च सेंटर शामिल है।

इस सम्बन्ध में जब एफडीए के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश साधवानी से सवाल किया गया तो उन्होंने सभी शिकायतों पर गौर कर और अस्पतालों की जांच शुरू होने का आश्वासन दिया। साथ ही दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई भी करने का भरोसा साधवानी ने दिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें