Advertisement

मीरा-भायंदर 28 दिसंबर को COVID-19 के 35 नए केस

सोमवार को मीरा-भायंदर में 35 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 25,328 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 783 पहुंच गया है।

मीरा-भायंदर 28 दिसंबर को COVID-19 के 35 नए केस
SHARES

मीरा-भायंदर (Mira Bhayandar) में सोमवार 28 दिसंबर को  COVID-19 के 35 नए केस सामने आए हैं। साथ ही मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) के मुताबिक आज इस बीमारी से किसी की भी मौत नहीं हुई है।

अब तक मीरा-भायंदर में कोरोना के टोटल 25,328 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और साथ ही इस बीमारी से अब तक 783 लोगों ने अपनी जान खो दी है। 

सोमवार को मीरा-भायंदर में 35 नए COVID-19 के केस आने से यह आंकड़ा 25,328 पहुंच गया है। साथ ही इस बीमारी से लोगों की मौत का आंकड़ा 783 पहुंच गया है। सोमवार को इस बीमारी से 35 लोग रिकवर हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 24,190 पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें:  ठाणे में कोरोना रोगी के दोगुने होने की अवधि 428 दिन

अगर हम कोरोना केसेस को एरिया में बांटे तो सोमवार को भायंदर ईस्ट से 8 भायंदर वेस्ट से 2 और मीरा रोड (Mira Road) से 25  केस सामने आए हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यहां पर लॉकडाउन (Lockdown) को 30 नवंबर तक के लिए एक्सटेंड किया था। पर अब कोरोना के बढ़ते हुए केस को देखते हुए राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 31 दिसंबर तक आगे बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें:  नए साल के जश्न के लिए पूरे मुंबई में 35,000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें