Advertisement

मुंबई मे सोमवार को मिले कोरोना के सिर्फ 38 मरीज

मुंबई में कोरोना मरीजो की संख्या लगातार घटती जा रही है

मुंबई मे सोमवार को मिले कोरोना के सिर्फ 38 मरीज
SHARES

मुंबई में कोरोना मरीजो (coronvirus patients mumbai ) की संख्या लगातार घटती जा रही है।  सोमवार को मुंबई में कोरोना के सिर्फ  38 मरीज मिले। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना मरीजो की  रिकवरी रेट 98 फिसदी हो गया है। मुंबई में फिलहाल कोरोना मरीजो का डबलिंग रेट 6815 दिन है।  

484 सक्रिय कोरोना मरीज

मुंबई में मौजूदा समय मे कोरोना के सिर्फ 484 सक्रिय मरीज है। इसके साथ ही अब तक कुल 1 ,036, 897 मरीजो को ठिक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।  मुंबई में अब तक कोरोना के 1,63,03,924 टेस्ट किए जा चुके है ।   मुंबई में फिलहाल एक भी कंटेमेंट जोन नहीं है।  

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र ने सोमवार को 225 कोरोनोवायरस मामलों की सूचना दी, जो 18 अप्रैल, 2020 के बाद सबसे कम है और  शून्य मृत्यु दर्ज की गई है। 

22 जून से 22 अक्टूबर  के बीच कोरोना की चौथी लहर की संभावना

बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि कानपुर आईआईटी ने देश में जून में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका जताई है।   22 जून से 22 अक्टूबर  की बीच कोरोना की चौथी लहर की आशंका है।  

मुंबई में डेल्टा का असर खत्म

मुंबई में जहां एक ओर कोरोना मरीजो की संख्या लगातार कम हो रही है तो वही दूसरी ओर मुंबई में  कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का भी असर कम हो गया है या यु कहे की मुंबई में से डेल्टा वैरिएंट अब खत्म हो गया है।

यह भी पढ़ेमुंबई में ट्रैफिक पुलिस वाहनों को नही करेगी टोइंग, लेकिन करना होगा इन नियमो का पालन!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें