Advertisement

मुंबई में ट्रैफिक पुलिस वाहनों को नही करेगी टोइंग, लेकिन करना होगा इन नियमो का पालन!

मुंबई के नए पुलिस कमिश्निर संजय पांडेय ने संजय पांडे ने ट्वीट कर बताया है कि मुंबई में ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की टोइंग को रोक दिया है।

मुंबई में ट्रैफिक पुलिस वाहनों को नही करेगी टोइंग, लेकिन करना होगा इन नियमो का पालन!
SHARES

मुंबई में पार्किंग( PARKING IN MUMBAI) एक बड़ी समस्या है। इसी तरह मुंबई के विभिन्न हिस्सों में मेट्रो बनने से सड़कों पर भीषण जाम की तस्वीर नजर आ रही है।  चूंकि सड़कों पर वाहनों की पार्किंग के लिए जगह नहीं है, कई बार वाहन मालिक अनजाने में अपने वाहनों को नो पार्किंग में पार्क कर देते हैं, जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ( MUMBAI TRAFFIC POLICE) वाहन  को टोल कर लेती है।  

हालांकी मुंबई के नए पुलिस कमिश्निर  संजय पांडेय ने बड़ा कदम उठाते हुए वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी दी है। संजय पांडे( MUMBAI POLICE COMMISIONER SANJAY PANDEY) ने ट्वीट कर बताया है कि मुंबई में ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की टोइंग को रोक दिया है।

मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने ट्वीट किया, "प्रिय मुंबईवासियों, मैं आपकी सहज प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं, सबसे पहले हम वाहनो को टोल करने के लिए लिए रुक रहे हैं। यदि सभी लोग नियमों का पालन करते हैं तो इस प्रयोग को प्रायोगिक आधार पर नियमित किया जाएगा, मुझे ठीक-ठीक बताओ कि तुम क्या सोचते हो।"

इसके साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर ने  यह भी कहा की आनेवाले समय में वह मुंबई ट्रैफिक पुलिस की एप के जरिए टोविंग का फाईन  लेगी और टॉविंग की जगह पर पार्क गाड़ियों के फोटो और साईन बोर्ड की भी फोटो एप पर डालेगी।  

संजय पांडे मुंबई पुलिस कमिश्नर बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने इससे पहले मुंबईकरों को एक खुला पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अपना निजी मोबाइल नंबर मुंबईकरों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दिया था।

यह भी पढ़ेओबीसी आरक्षण के बिना ना हो चुनाव, सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में पेश होगा बिल

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें