Advertisement

सेंट जेवियर्स के 54 छात्रों के अंगदान का किया संकल्प


सेंट जेवियर्स के 54 छात्रों के अंगदान का किया संकल्प
SHARES

अंगदान आज के दौर की मांग है। जिसके लिए हर किसी को इस ओर एक अहम कदम उठाने की जरुरत है। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेंट जेवियर्स के 54 छात्रों ने अंगदान का संकल्प किया है। एस.एल.रहेजा अस्पताल की शैक्षणिक संस्था सेंट जेवियर्स पॉलिटिकल साइंस एसोसिएसन के छात्रो ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया और 54 छात्रों ने अंगदान का संकल्प किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 300 से भी अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में हार्ट अटैक के दौरान किस तरह से पीडि़त को आवश्यक उपयार दिया जाए इसका भी एक डेमो बताया गया।

रहेजा अस्पताल के विभागीय संचालक डॉ. बिपीन चेवाले का कहना है की अंगदान के लिए इस कार्यक्रम में एक विशेष चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया था। इस प्रशिक्षण शिबीर में विद्यार्थियों को अंगदान के महत्तव के बारे में समझाया गया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें