Advertisement

शिवड़ी अस्पताल में 66 लोगों में टीबी के लक्षण

साल 2013 से साल 2018 तक शिवड़ी अस्पताल में 66 कर्मचारियों में टीबी के लक्षण पाये गए है।

शिवड़ी अस्पताल में 66 लोगों में टीबी के लक्षण
SHARES

टीबी को रोकने के लिए सरकरा पिछलें कई सालों से कदम उठा रही है , हालांकी शिवडी अस्पताल में काम करनेवाले 17 कर्मचारियों को पिछलें 5 साल से टीबी के कारण अपनी जांन गंवानी पड़ी है।

आरटीआई से मिली जानकारी

आरटीआई कार्यकर्ता चेतन कोठारी ने आरटीआई के जरिये जानकारी हासिल की है की साल 2013 से साल 2018 तक शिवड़ी अस्पताल में 66 कर्मचारियों में टीबी के लक्षण पाये गए है। इसमें, 11 नर्स, 2 डॉक्टर, अन्य सफाई कार्यकर्ता, दवा विक्रेताओं, प्रयोगशालाओं और एक्स-रे विशेषज्ञ भी शामिल है। इन 66 लोगों में 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

हालत कंट्रोल में
शिवडी टीबी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ललीतकुमार आनंदे का कहना है की भले ही पिछलें कुछ सालों में टीबी के कारण स्टाफ की मौत हुई हो लेकिन फिलहाल हालत कंट्रोल में है। अस्पताल में कर्मचारी और उनके परिवार के लिए एक स्वतंत्र बाह्य रोगी विभाग शुरू किया गया जिससे टीबी के लक्षण की जांच हो सकती है।


यह भी पढ़े- महिला कांस्टेबल पर ड्राइवर ने की ऑटो चढ़ाने की कोशिश

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें