महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस या Covid-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर राज्य में 416 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य में कोरोना के 81 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 57 केस मुंबई से हैं।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, इन 81 नए मामलों में से 57 केस मुंबई से, 6 पुणे से, 3 पिंपरी चिंचवाड़ से, 9 अहमदनगर से, 5 ठाणे से तो बुलढाणा से 1 केस सामने आया है।
81 fresh #COVID19 positive cases reported in Maharashtra; Total number positive cases in the state rises to 416, 19 deaths: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/SMrBQuk9pI
— ANI (@ANI) April 2, 2020
इसी बीच 24 घंटे से भी कम समय में मुंबई में धारावी से कोरोना वायरस या COVID-19 के दो मामले सामने आए हैं। जिसमें से एक की मौत हो गई। इससे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि धारावी सघन चाल और जनसंख्या वाला इलाका है जहाँ महामारी अधिक फैल सकती है।
कोरोना महामारी राज्य के साथ-साथ केंद्र जे लिए भी आतंक बना हुआ है, क्योंकि लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना रोगियों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है। हालांकि कई राज्यों में इनके ठीक होने की भी ख़बर है लेकिन जिस अनुपात में लोग ठीक हो रहे हैं तो उससे कई गुना अधिक अनुपात में लोग इस महामारी से ग्रसित भी हो रहे हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने पलायन करने वालों को आश्वासन देते हुए कहा है कि लोग कहीं न जाएं, जो जहां है वहीं रहे। सभी के रहने और खाने की व्यवस्था की जा चुकी है।