Advertisement

स्टेंट की ज्यादा कीमत वसूलने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई


स्टेंट की ज्यादा कीमत वसूलने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई
SHARES

मुंबई - स्टेंट पर एमआरपी की अपेक्षा ज्यादा कीमत वसूल करने वाले प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई जारी है, इस बात की जानकारी विधान परिषद में देते हुए अन्न व औषध प्रशासन मंत्री गिरीष बापट ने बताया कि मुंबई के जिन बड़े अस्पतालों पर कार्रवाई की गई उसमें लीलावती, फोर्टीस, कोकिलाबेन, ब्रिच कैंडी, एल एच हिरानंदानी, एच एन अस्पताल, एशियन हार्ट अस्पताल शामिल हैं। इन्होंने स्टेंट की एमआरपी से अधिक कीमत मरीजों से वसूल की थी। इन अस्पतालों ने 50,000 से 90,000 रुपए के स्टेंट मरीजों को1.50 लाख से 1.90 लाख ततक बेचे थे। राज्य सरकार ने इन अस्पताल के खिलाफ ग्राहक संरक्षण कानून के अनुसार कार्रवाई की है।

इस दौरान गिरीष बापट ने स्वीकार किया कि अन्न व औषध प्रशासन के कर्मचारियों की कमी के चलते ऐसे अस्पतालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं हो पाती, जिसके लिए रिटायर्ड अधिकारी व सामाजिक संस्था की मदद ली जा रही है। लोगों में जागरुकता के लिए सभी अस्पतालों में नियम और शिकायत नंबर का नोटिस लगाया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें