Advertisement

भाभा, शताब्दी और राजावाडी अस्पताल में सिटी स्कैन-एमआरआय की सुविधा


भाभा, शताब्दी और राजावाडी अस्पताल में सिटी स्कैन-एमआरआय की सुविधा
SHARES

बीएमसी अस्पतालों में प्राइवेट पब्लिक पार्टनर्शिप के तहत 2 जगहों पर सिटी स्कैन केंद्र और एक जगह पर एम. आर. आय सुविधा की शुरुआत की जाएगी। जिसके लिए जल्द ही आवेदन मंगाया जाएगा। 24 अप्रैल तक संबंधित कंपनियां इसके लिए आवेदन भर सकती हैं। महापालिका के उपनगरीय अस्पतालों के प्रमुख मेडिकल अधीक्षक डॉ. प्रदीप जाधव ने ये जानकारी दी।

बीएमसी अस्पतालों में आनेवाले मरीजों की संख्या को देखते हुए दो और जगहों पर इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी। कुर्ला के खान बहादुर भाभा अस्पताल और गोवंडी के पंडित मदन मोहन मालवीय शताब्दी अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा तो वहीं घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में एम.आर.आय मशीन की सुविधा शुरु की जाएगी।दोनों ही सिटी स्कैन सुविधा केंद्र में हर रोज लगभग 80 से ज्यादा मरीज आते हैं। इस हिसाब से हर महीनें इस अस्पताल में 2 हजार 400 लोग अस्पताल में आते हैं। बीएमसी तीनों अस्पतालों में साल भर के लिए 1 रुपये भाड़े पर जगह उपलब्ध कराएगी। फिलहाल बीएमसी अस्पतालों में एम. आर. आय. सुविधा के लिए 2500 औऱ सीटी स्कैन के लिए 1200 रुपये लिये जाते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें