Advertisement

11 से 27 जनवरी तक मुंबई में टीबी के खिलाफ चलाई जाएगी खास मुहिम


11 से 27 जनवरी तक मुंबई में टीबी के खिलाफ चलाई जाएगी खास मुहिम
SHARES

मुंबई में बीएमसी की ओर से ने टीबी को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे है। बीएमसी एक बार फिर से मुंबई में टीबी के रोगियों को खोजने के लिए एक अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान 11 जनवरी से 27 जनवरी तक मुंबई के सभी 24 वार्ड में शुरु होगा।


टीबी बीमारी पर मुंबईकरों को जानकारी देने के लिए जनप्रतिनिधियों पर कार्यशाला !


इस मुहिन के अंतर्गत डॉक्टर्स और कुछ नर्स लोगों के घर घर जाकर टीबी की जांच करेंगे। हर एक वॉर्ड से कम से कम 30 हजार लोगों की जांच की जाएगी। बीएमसी के टीबी कंट्रोल युनिट के प्रमुख डॉ. दक्षा शहा ने इस बात की जानकारी दी।


तंबाकू प्रोडक्ट पर हो 85 प्रतिशत कैंसर से जुड़ा विज्ञापन , डॉक्टरों की मांग !


हर एक झोपड़पट्टी में स्वास्थ अधिकारी जाएंगे। इस मुहिम के लिए 30 सदस्यों की एक टीम तैयार की जाएगी। ऐसी कुल 260 टीमें तैयार की जाएगी। इस मुहिम के अंतर्गत 7 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें