Advertisement

मुंबई में 12 नए डायलिसिस केंद्र


मुंबई में 12 नए डायलिसिस केंद्र
SHARES

मुंबई - बीएमसी जल्द ही 12 नए डायलिसिस केंद्र का शुभारंभ करने जा रही है। सार्वजनिक-प्राइवेट सहभागिता के अंतर्गत इन डायलिसिस केंद्रों के लिए जुलाई 2017 में टेंडर निकाला जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही 12 संस्थाओं का चुनाव किया जाएगा, यह जानकारी बीएमसी की ओर से दी गई है। 12 जगहों पर 199 डायलिसिस मशीने लगाई जाएंगी। 

कहां कितने डायलिसिस केंद्र-

डायलिसीस केंद्रं

यंत्र की संख्या 

आइसी कॉलोनी, बोरीवली (वेस्ट) 11
मोहिली गांव, साकीनाका 24
मन्नत इमारत, दहिसर 40
सेंट जॉन अलाईड सहकारी गृहनिर्माण संस्था, बांद्रा (वेस्ट) 24
बांद्रा गांव, बी जे रोड, बांद्रा (वेस्ट) 17
हरियाली गांव, पवई 30
ओशीवरा गांव, वीरा देसाई रोड 10
एकसर गांव, बोरीवली (वेस्ट) 11
क्रांतिवीर महात्मा ज्योतिबा फुले बीएमसी सर्वसाधारण हॉस्पिटल  10
मां हॉस्पीटल 10
कुर्ला भाभा हॉस्पिटल  5
वी एन देसाई हॉस्पिटल, खार 7
 
Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें