Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने के लिए BMC ने MCA को लिखा खत


वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में बदलने के लिए BMC ने MCA को लिखा खत
SHARES


मुंबई में जैसे जैसे कोरोना माहमारी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे वैसे अस्पताल कम पड़ रहे हैं। लाखों लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसके बाद भी म हर दिन सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। अब मरीजों को क्वारंटाइन में रखने की जगह नहीं होने के कारण सरकार बड़े बड़े खाली पड़े मैदानों, इमारतों और स्कूल कॉलेजों में क्वारंटाइन सेंटर बना रही है। इसी कड़ी में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmurg Municipal Corporation) यानि BMC ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन MCA (Mumbai Cricket Association) को मशहूर वानखेड़े स्टेडियम सौंपने का निर्देश दिया है, ताकि वहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) बनाया जा सके।

बीएमसी ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) का इस्तेमाल निगम के आपात स्टाफ के लिए और कोविड-19 (Covd-19) के पॉजिटिव लेकिन एसिम्टोमैटिक मरीजों (जिनमें लक्षण न दिखाई देते हों) को क्वारंटीन करने के लिए किया जाएगा।

 MCA को लिखे पत्र में MCGM सहायक आयुक्त ने कहा- 'जिस तरह से होटल / लॉज / क्लब / कॉलेज / प्रदर्शनी केंद्र / डॉर्मिटरीज / मैरिज हॉल / जिमखाना / बैंक्वेट हॉल को तत्काल प्रभाव से सौंपने का दिया जाता है। ठीक उसी तरह से स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करने का आदेश जारी किया जा रहा है।'

पत्र में आगे लिखा गया है, 'उचित समय पर उचित दरों पर आपके परिसर के उपयोग के लिए भुगतान अलग से किया जाएगा।' साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर, स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए नहीं दिया जाता है तो इस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

तो वहीं इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी सहायता का आश्वासन दिया है।

स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर तब्दील करने के मामले पर एमसीए सचिव संजय नाइक ने कहा, 'हमें पत्र मिल गया है। हम अधिकारियों के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। हम हर संभव तरीके से सहयोग करेंगे।'

आपको बतादें की इसके पहले बीएमसी ने महालक्ष्मी रेस कोर्स मैदान, नेहरू प्लानटोरियम सेंटर सहित कई बड़े बड़े मैदानों को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील कर चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें