Advertisement

स्तनपान सप्ताह: वाडिया अस्पताल और अभिनेत्री लीजा हेडन ने दिया खास संदेश


स्तनपान सप्ताह: वाडिया अस्पताल और अभिनेत्री लीजा हेडन ने दिया खास संदेश
SHARES

विश्व स्तनपान सप्ताह (breast feeding week) के अवसर पर मुंबई के वाडिया अस्पताल की नर्सो ने बहुचर्चित सोनू सॉंग की तर्ज पर एक गाना बनाया है जिसके बोल हैं 'आई स्तनपानावर भरोसा नाय काय' इस गाने में स्तनपान के लिए मांओं को जागरूक किया जा रहा है।

अक्सर देखा गया है कि मां बनने वाली ऐसी कई महिलाएं हैं जो अपने बच्चों को स्तनपान नहीं कराती है, उन्हें लगता है कि उनका फीगर ख़राब हो जाएगा। इसीलिए वाडिया अस्पताल ने इस बाबत कदम ऐसी महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई उपाय कर रही हैं।


वाडिया अस्पताल की महिला डॉक्टर डॉ. मिनी बोधनवाला ने बताया कि चाहे बच्चा कितना भी बीमार हो उसे स्तनपान कराना आवश्यक है। इससे बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। यही नहीं बच्चों के लिए अस्पतालों में दुग्ध बैंक की भी सुविधा की गई है।

वाडिया अस्पताल में दुग्ध बैंक में हर साल 500 लिटर दूध जमा किया जाता है। अपरिपक्व मां ओं के करीब 15 से 20 बच्चों को इसका लाभ मिलता है। हर नवजात बच्चे को मां का दूध दिया जाना चाहिए इसका बच्चे के स्वास्थ्य पर दीर्घकालीन असर रहता है वो बीमार नहीं पड़ता है। जिन मां ओं को दूध नही उतरता है उनके बच्चों को दुग्ध बैंक का दूध दिया जाता है। बच्चे के परिवार की सहमती के बाद ही दुग्ध बैंक का दूध बच्चे को पिलाया जाता है।- डॉ. मिनी बोधनवाला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वाडिया अस्पताल 


अभिनेत्री लिजा हेडन ने भी शेयर की तस्वीर

(breast feeding week) के अवसर पर अभिनेत्री लीजा हेडन ने अपने बेटे के साथ बेड पर सोते हुए और स्‍तनपान करवाते हुए फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्‍होंने एक बेहद शानदार कैप्‍शन भी लिखा है और जिन फीमेल्‍स को इस बात का डर होता है कि बेबी के जन्‍म के बाद उनका फिगर खराब हो जायेगा, उन्‍हें भी एक संदेश दिया है। लीजा ने मई महीने में ही अपने बेटे जैक को जन्म दिया है।






डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें