Advertisement

No mask No vegetable...मुंबई के इस सब्जी मंडी ने लगाया चेतावनीं बोर्ड

मुंबई में सरकार द्वारा जो नई गाइड लाइन्स जारी की गई है उसके अनुसार लोगों को खुली या बंद जगहों पर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

No mask No vegetable...मुंबई के इस सब्जी मंडी ने लगाया चेतावनीं बोर्ड
SHARES

मुंबई (mumbai)/सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार ओमिक्रोन (omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस (coronavirus) के इस नए वेरिएंट के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, साथ ही कोरोना वायरस (covid19) से संकर्मित लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। हालांकि बढ़ते केसों को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से कई गाइड लाइन्स भी जारी किए गए हैं। इसी बीच मुंबई के भायखला (byculla) इलाके में स्थित सब्जी मंडी ने एक अनोखी पहल की है।

अगर 'आज तक' की रिपोर्ट की मानें तो भायखला सब्जी मंडी ने मुंबई में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है, भायखला सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारियों ने  निर्णय लिया है की जो भी ग्राहक इस सब्जी मंडी में बिना मास्क के सब्जी खरीदने आएगा उसे सब्जी नहीं दी जाएगी। बताया जाता है कि यहां हर रोज 8 से 10 हजार ग्राहक सब्जी खरीदने आते हैं और छोटे बड़े रिटेल व्यापारियों और वहां काम करने वाले कर्मचरियों को मिलकर यहां 5 हजार से अधिक लोग काम करते हैं।

ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण और कोविड केस में मुम्बई में आये उछाल के बाद अब हर रोज मंडी में बाहर से आने वाले 8 से 10 हजार ग्राहकों को मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। मास्क के साथ सोशल डिस्टनेसिंग पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुंबई में सरकार द्वारा जो नई गाइड लाइन्स जारी की गई है उसके अनुसार लोगों को खुली या बंद जगहों पर इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल के लिए 50% क्षमता प्रभावी हो गई है। इसके अलावा मुंबई में BMC ने क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर बैन लगा दिया है।

तमाम नियम और गाइड लाइन्स (guide lines) के बावजूद कई स्थानों पर और मार्केट में लोगों की भीड़ नजर आ रही है। लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और लोग उस समय मास्क पहन लेते हैं जब कोई सरकारी आदमी चेकिंग करने आता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें