Advertisement

जे जे अस्पताल में खुलेगा कैंसर केंद्र

एक संस्था की ओर से इस कैंसर विभाग को शुरु किया जाएगा।

जे जे अस्पताल में खुलेगा कैंसर केंद्र
SHARES

देश में कैंसर रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। छोटे बच्चों के भी कैंसर की बीमारी अपने जद में ले लेती है।  छोटे बच्चों को कैंसर की मार से बचाने के लिए अब जे जे अस्पताल में एक अलग से कैंसर विभाग बनाने का फैसला किया है।  एक संस्था की ओर से इस कैंसर विभाग को शुरु किया जाएगा।  जे जे अस्पताल के इस कदम से छोटे बच्चों को राहत जरुर मिलेगी।  

समझौता
कॅनकिड्स नाम के  नैशनल सोसायटी ऑफ चेंज चाइल्डहूड कैंसर संस्था और  जे.जे. अस्पताल में ये समझौता किया गया है।  स समझौते के अनुसार, युवाओं में दिखाई देने वाले कैंसर से संबंधित विभिन्न इलाकों को भी शुरु किया जाएगा।  इस सरकारी अस्पताल में युवा कैंसर के मरीजों का इलाज कम दाम पर किया जाएगा।  

कैंसर का निदान
देश में हर साल लगभग 40 से 50 हजार बच्चे कैंसर से पीड़ित होते हैं। इन रोगियों में से अधिकांश उचित मार्गदर्शन के कमी के कारण इसका शिकार हो जाते है। 

यह भी पढ़े- दिव्यांश मामला- मंगलवार को सभी विपक्षी पार्टियां करेंगी विरोध प्रदर्शन

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें