Advertisement

दिव्यांश मामला- मंगलवार को सभी विपक्षी पार्टियां करेंगी विरोध प्रदर्शन

मंगलवार को पी दक्षिण वॉर्ड में सभी विपक्षी पार्टियों की ओर से मोर्चा निकाला जाएगा।

दिव्यांश मामला- मंगलवार को सभी विपक्षी पार्टियां करेंगी विरोध प्रदर्शन
SHARES

गोरेगांव के नाले में दो साल के बच्चे के गिरजाने के बाद अब बीएमसी के खिलाफ लोगों का गुस्सा और भी तेज होता जा रहा है।  जहां एक ओर बच्चे के परिजनों ने बीएमसी कमिश्नर से इस्तीफा मांगा है तो वहीं दूसरी ओर एब विपक्षी पार्टियों ने भी बीएमसी के खिलाफ सड़को पर उतरने का मन बना लिया है। मंगलवार को  पी दक्षिण वॉर्ड में सभी विपक्षी पार्टियों की ओर से मोर्चा निकाला जाएगा। इस मोर्चे में कांग्रेस , एनसपी और मनसे के साथ साथ कई और पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे। 

अभी भी जांच शुरु
विपक्षी पार्टियों का  मोर्चा गोरेगांव पश्चिम एमजी रोड पर एमएनएस केंद्रीय कार्यालय से एसवी रोड से  पी दक्षिण कार्यालय तक आयोजित किया जाएगा।  यह मोर्चा सुबह 10.30 बजे निकाया जाएगा। 10 जुलाई को गोरेगांव के अंबेडकर चौक के नाला में दिव्यांश नाम का 2 साल का बच्चा गिर गया था। जिसका अभी तक कोी पता नहीं चला है। बचाव दल अभी भी इसकी जांच में जुटा हुआ है।  

दो साल का दिव्यांश 10 जुलाई की रात में अपने घर के पास ही खुले गटर में गिर गया था। जिसके बाद से ही उसकी खोजबीन शुरु है। दुखी पिता ने बताया कि गटर 5 साल से खुला पड़ा है। 

यह भी पढ़ेनाले में गिरे दिव्यांश का अभी तक कोई पता नहीं , जांच अभियान शुरु

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें