Advertisement

धारावी वाले कोरोना पॉजिटिव पेशंट की हुई मौत, एरिया हुआ सील

यह 56 वर्षीय व्यक्ति धारावी के बालिगा नगर में रहता था। 23 मार्च के दिन तबियत खराब होने के कारण यह स्थानीय डॉक्टर के पास गया था। बाद ने जब तबियत और खराब हो गई तो यह 26 मार्च को सायन अस्पताल में दाखिल हो गया।

धारावी वाले कोरोना पॉजिटिव पेशंट की हुई मौत, एरिया हुआ सील
SHARES

मुंबई (Mumbai) के धारावी ( sharabi) में रहने वाले जिस 56 वर्षीय शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) आई थी, बताया जाता है कि उसकी मौत हो गयी है। इस शख्स का इलाज सायन (sion hospital) अस्पताल में चल रहा था।

यह 56 वर्षीय व्यक्ति धारावी के बालिगा नगर में रहता था। 23 मार्च के दिन तबियत खराब होने के कारण यह स्थानीय डॉक्टर के पास गया था। बाद ने जब तबियत और खराब हो गई तो यह 26 मार्च को सायन अस्पताल में दाखिल हो गया।

1 अप्रैल को जब इस आदमी की रिपोर्ट आई तो यह कोरोना पॉजिटिव निकला। हालांकि इस शख्स की कोई ट्रावेल हिस्ट्री नहीं थी, इसका गारमेंट का एक दूकान है। मौके पर बीएमसी की टीम पहुंच कर इमारत को सील कर दिया है।

यह जिस इमारत में रहता था उसमें और 300 परिवार वाले रहते हैं। अब उस इमारत के 300 घरों और 90 दुकानों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा कई लोगों को हाई रिस्क कांटेक्ट के तहत मुहर भी लगाई गई है और उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब इस इलाके में नागरिकों को घर से बाहर निकलने की इजाजत नही होगी। जरूरत की सभी सामग्री BMC द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रशासन का आदेश है कि हाई रिस्क वालों का जब तक कोरोना रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।

आपको बता दें कि धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है। यहाँ लाखों लोग झुग्गी में रहते हैं। इस मौत ने अब प्रशासन के चेहरे पर शिकन ला दी है क्योंकि झुग्गियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखना काफी चुनोतीपूर्ण होता है। क्योंकि यहाँ कई परिवार के 5 से 6 सदस्य मात्र 8x10 के छोटे से कमरे में रहते हैं। और सैकड़ों लोग सार्वजनिक शौचालय भी यूज करते हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें