Advertisement

क्या Sex करने से भी फैलता है कोरोना? जानें उत्तर

चीनी समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों ने कहा है कि अभी यह तय करने के लिए और शोध की आवश्यकता होगी कि क्या यह वायरस सेक्सुअली ट्रांसमिटेड हो सकता है या नहीं?

क्या Sex करने से भी फैलता है कोरोना? जानें उत्तर
SHARES

कोरोना वायरस यानी Covid-19 को लेकर शोध ने हर दिन नई नई जानकारी सामने आ रही है। अभी तक कोरोना के बदलते लक्षण के बारे में सटीक जानकारी हाथ नहीं लग सकी है। इसी बीच कोविड-19 (Coronavirus) को लेकर जो एक नया शोध सामने आया है, वह चौकानें वाला है। चीनी वैज्ञानिकों ने कोरोना संक्रमित पुरुषों के वीर्य (सीमेन) में कोरोनो वायरस का पता लगाया है। हालांकि अभी तक इस बात की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है कि सेक्स (SEX) करने से भी क्या कोरोना वायरस होता है या नहीं।

चीनी समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों ने कहा है कि अभी यह तय करने के लिए और शोध की आवश्यकता होगी कि क्या यह वायरस सेक्सुअली ट्रांसमिटेड हो सकता है या नहीं?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक चीनी अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों पर किए गए एक शोध से जो जानकारी सामने आई है उसे गुरुवार को जेएएमए नेटवर्क ओपन मेडिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक COVID-19 श्वसन की बूंदों या संपर्क से फैलता है और यह वायरस मल, लार और मूत्र में भी पाया गया है। साथ ही यह वायरस रेसपिरेटरी ड्रोपलेट्स या संपर्क से भी फैलता है।

अब इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या यह वायरस वीर्य से भी ट्रांसमिट होता है या नहीं?

चीन के हेनान प्रांत के शांगकिउ म्यूनिसिपल हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने यह निर्धारित करने के लिए एक अध्ययन किया कि क्या यह वायरस वीर्य में मौजूद हो सकता है या नहीं। इसके लिए वैज्ञानिकों ने 15 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के 38 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के वीर्य का परीक्षण किया। जिसमें हैरान कर देने वाले तथ्य मिले।

इनमें से छह रोगियों के वीर्य में कोरोना वायरस से जेनेटिक मैटेरियल मिला। इन मरीजों में से चार संक्रमण की एक्यूट स्टेज में थे और दो स्वस्थ हो रहे थे।

शोधकर्ताओं ने कहा है कि इस स्टडी में सैम्पल छोटे आकार का और सीमित था। यह निर्धारित करने के लिए आगे के शोध की आवश्यकता होगी कि क्या वायरस यौन संचारित (सेक्सुअल ट्रांसमिट) हो सकता है? शोधकर्ताओं ने बताया है कि अभी इसके लिए और शोध की आवश्यकता होगी।

स्टडी में कहा गया है कि अगर भविष्य के अध्ययनों में यह साबित किया जा सका कि कोरोना वायरस यौन संचारित हो सकता है, तो इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता मिल सकता है।

आगे कहा गया है कि रोगियों के द्वारा संयम बरतने  या सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करने से इसकी रोकथाम हो सकती है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें