Advertisement

अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ने से रिश्तेदारों की भीड़ हुई कम


अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ने से रिश्तेदारों की भीड़ हुई कम
SHARES

मुंबई के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों पर बारबार हो रहे हमले को देखते हुए अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिसके चलते सायन, केईएम, नायर और जे. जे. अस्पताल में होने वाली भीड़ में करीब 40 से 50 फीसदी की कमी आने की बात पालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। इन सरकारी अस्पतालों में दिनभर में 10 हजार से 30 हजार रिश्तेदारों की भीड़ होती थी, लेकिन नया नियम लोगू होने से भीड़ में भारी कमी आई है।

मुंबई के इन सरकारी अस्पतालों में महाराष्ट्र सुरक्षा बल के 650 सुरक्षारक्षक तैनात करने के बाद अब वैध पासेस होने के बाद ही अस्पताल में जाने की इजाजत मिल पाती है। इतना ही नहीं सुरक्षारक्षकों के साथ सीसीटीवी कैमरों से भी प्रवेशद्वार पर निगाह रखी जाती है।

केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने कहा कि एक मरीज पर दो रिश्तेदारों का नियम लागू होने से अस्पताल परिसर में होने वाली भीड़ में कमी आई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें