Advertisement

OMG! नवी मुंबई के अस्पताल से डेडबॉडी गायब

मोहम्मद उमर फारूक शेख के परिवार वालों ने वाशी पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

OMG! नवी मुंबई के अस्पताल से डेडबॉडी गायब
SHARES

इस कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कहर से अब तक मुंबई में सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी है, और हजारों लोग इसकी चपेट में हैं। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। नवी मुंबई (navi mumbai) के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि

 उसके भाई का शव गायब कर दिया गया है। भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उसके भाई की मौत हो चुकी है, कोरोना जांच के लिए उसे वाशी (vashi) के एक सरकारी अस्पताल में लाया गया था। लेकिन अब अस्पताल वाले उसके भाई के शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।

मृतक की पहचान मोहम्मद उमर फारूक शेख के रूप में हुई है, जिसकी 9 मई को मौत हो गयी थी।  

पीड़ित व्यक्ति के भाई ने बताया कि, रविवार को उसके भाई की जांच की रिपोर्ट आई जो कोरोना निगेटिव थी।

इसके बाद उमर के भाई ने उमर शेख के बॉडी की मांग की ताकि उसका क्रिया कर्म कर सके। उमर के भाई के अनुसार, जब वह अपने भाई का शव लेने अस्पताल गया तो अस्पताल वालों ने बताया उसके भाई का शव नहीं मिल रहा है। और काफी तलाश के बाद भी उसका शव नहीं मिला।  

इसके बाद मोहम्मद उमर फारूक शेख के परिवार वालों ने वाशी पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत दर्ज कराई।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब रहे कि, नवी मुंबई में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 1190 तक पहुंच गई है। और अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।  तुर्भे इलाके में सबसे ज्यादा 23 मरीज पाए गए। जबकि कोपरखैराने क्षेत्र में 20 नए रोगियों को पंजीकृत किया गया था।

 इसके अलावा, घनसोली -4, ऐरोली -5, नेरुल -4, वाशी -4, घनसोली -4 और बेलापुर और दिघ्या में एक-एक नए मरीज मिले हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें