Advertisement

धारावी फिर बढ़ रहा कोरोना हॉटस्पॉट की तरफ

बीएमसी (BMC) की ओर से धारावी में एक मोबाइल वैन रखी गई है जिसमें मुफ्त आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR test) किए जा रहे हैं,

धारावी फिर बढ़ रहा कोरोना हॉटस्पॉट की तरफ
SHARES

एशिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाके धारावी (dharavi) एक बार फिर से कोरोन हॉटस्पॉट (corona hotspot) बनने की राह पर है। पिछले कुछ दिनों में यहां पर कोरोना के केसों में लगातार वृद्धि देखी जा रही हैं। पिछले 24 घंटे में धारावी में कोरोना के 150 नए केस आए हैं, जिसके बाद यहां एक्टिव केसों की संख्या 558 तक पहुंच गई हैं। जिससे प्रशासन के माथे पर बल पड़ गए हैं।अगर यहां पर संक्रमण की दर नहीं रुकी तो हालात चिंताजनक हो सकते हैं। 

प्रशासन द्वारा धारावी पर लगातार नजर रखी जा रही है। बीएमसी (BMC) की ओर से धारावी में एक मोबाइल वैन रखी गई है जिसमें मुफ्त आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR test) किए जा रहे हैं, इसके अलावा इस इलाके में 5 डिस्पेंसरी है, जहां पर लोगों का फ्री में इलाज किया जा रहा हैं। इसके अलावा अगर किसी को सर्दी और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो वो इसकी जानकारी फोन के जरिए वॉर रूम में देकर सहायता ले सकते हैं। इलाके में लगातार सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।

अगर मुंबई (Mumbai) की बात करें तो यहां रविवार को 20 हजार से थोड़े से ही कम केस सामने आए। जबकि पिछले तीन दिनों में यहां पर लागातर 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो 6 जनवरी को मुंबई में 20,181 नए मामले सामने आए, तो 7 जनवरी को 20,971 केस सामने आए जबकि 8 जनवरी को इन मामलों में मामूली सी कमी आई जिसकी संख्या 20,381 थी।

तो वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से केस सामने आए हैं, जिनमें से 20, 318 केस केवल मुंबई से हैं। बता दें कि लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा कड़े पाबंदी लगाई गई है। सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है साथ ही धारा 144 (sec 144) भी लागू की गई है, तो वहीं होटल और रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक ही 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहने का आदेश दिया गया है। हालांकि अभी भी मुंबई में लॉकडाउन (lockdown) लगाने से सरकार द्वारा इनकार किया जा रहा है।

पढ़ें : मुंबई और पुणे में कोरोना से मचा हाहाकार, रविवार को आए इतने मरीज

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें