Advertisement

मुंबई और पुणे में कोरोना से मचा हाहाकार, रविवार को आए इतने मरीज

कोरोना के बढ़ने की गति रविवार को जारी रही। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के कुल 44,388 नए केस सामने आए।

मुंबई और पुणे में  कोरोना से मचा हाहाकार, रविवार को आए इतने मरीज
SHARES

कोरोना (coronavirus) की दूसरे लहर की तरह तीसरी लहर भी महाराष्ट्र में (coronaviras in maharashtra) हाहाकार मचा रही है। रविवार को कोरोना के केस 40 हजार के पार गए हैं। रविवार को 44 हजार 388 कोरोना के नए केस सामने आए हैं.

जबकि 15 हजार 351 लोग कोरोना (covid19) से ठीक होकर घर गए तो वहीं 12 लोगों की दुखद मौत भी हुई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में अब तक ओमिक्रॉन (omicron) के भी 1216 केस हो गए हैं।

अगर मुंबई (mumbai) की बात करें तो रविवार को मुंबई में 19, 474 कोरोना के नए मरीज सामने आए। जबकि पिछले चार दिनों से यह आंकड़ा 20 हजार तक जा रहा था। मुंबई में कोरोना से 7 की मौत हुई।

मुुंबई से सटे रविवार को नवी मुंबई में 1390 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

जबकि मुंबई के पड़ोसी जिले पुणे (pune) में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पुणे में एक ही दिन में कोरोना मरीजों की संख्या दुगुनी पहुंच गई। रविवार को पुणे में 4029 केस सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हुई। बता दें कि शनिवार को दो हजार चार सौ इकहत्तर केस सामने आए थे। लेकिन रविवार को आंकड़ा दोगुना हो गया।

कोरोना के बढ़ने की गति रविवार को जारी रही। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के कुल 44,388 नए केस सामने आए। जबकि 15,351 मरीज कोरोना से ठीक हुए तो वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत हुई।

महाराष्ट्र में कोरोना के ऐक्टिव केस 2 लाख 2 हजार 259 हैं। जबकि कोरोना से अब तक 1 लाख 41 हजार 639 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में ओमिक्रॉन के केस भी लगातार बढ़ रहे हैं। यह अब तक 1216 के आंकड़े तक पहुंच चुके हैं।

पढ़ें: धारावी फिर बढ़ रहा कोरोना हॉटस्पॉट की तरफ

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें