Advertisement

नेशनल कमिशन बिल के विरोध में डॉक्टरो की सायकिल यात्रा!

सरकार के इस विधेयक के खिलाफ में आईएमए डॉक्टरों ने 'आईएमए यात्रा' और 'आईएमए साइकलिंग रैली निकालने का फैसला किया है।

नेशनल कमिशन बिल के विरोध में डॉक्टरो की सायकिल यात्रा!
SHARES

नेशनल कमिशन विधेयक के खिलाफ डॉक्टरो ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। सरकार के इस विधेयक के खिलाफ में आईएमए डॉक्टरों ने 'आईएमए यात्रा' और 'आईएमए साइकलिंग रैली निकालने का फैसला किया है। साथ ही आईएमए ने इस बात की जानकारी भी दी है की आयएमए के सारे पदाधिकारी देशभर में जाकर आयएमए के अलग अलग कार्यालयो में लोगों से मिलेगें और डॉक्टरो के उपर होनेवाले हमले और मरीजों के हक के लिए लड़ने का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे।


सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी पैसे उधारी को लेकर विवादों में घिरीं


25 फरवरी से 25 मार्च तक इस रैली का आयोजन किया जाएगा। 11 मार्च को देशभर के 1700 कार्यालयो से सायकिल रैली निकाली जाएगी। तो वही 12 मार्च को देश के चार प्रमुख महानगरो से सायकिल यात्रा निकाली जाएगी। आयएमए के अध्यक्ष डॉ. रवी वानखेडकर सभी राज्यो में खुद जाकर इस रैली को हरी झंडी दिखाएंगे।


जो हर दिन किसी चुनौती से लड़ता है वही है अमिताभ बच्चन का प्रेरणास्त्रोत


क्या है नेशनल मेडिकल कमीशन बिल 2017

केंद्र सरकार एक काउंसिल बनाएगी जो मेडिकल शिक्षा और ट्रेनिंग के बारे में राज्यों को अपनी समस्याएं और सुझाव रखने का मौका देगी. ये काउंसिल मेडिकल कमीशन को सुझाव देगी कि मेडिकल शिक्षा को कैसे सुलभ बनाया जाए

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें