Advertisement

मुंबई : मास स्क्रीनिंग के लिए पहली मोबाइल Covid-19 टेस्टिंग बस

बीएमसी के एक अधिकारी ने का कहा कि, मास स्क्रीनिंग के लिए यह पहली मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग बस है। जो Covid-19 का पता लगाने के लिए O2 कॉम्बिनेशन सेचुरेशन का इस्तेमाल करेगी।

मुंबई : मास स्क्रीनिंग के लिए पहली मोबाइल Covid-19 टेस्टिंग बस
SHARES

मुंबई (Mumbai) में लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए खासतौर पर एक बस का निर्माण किया गया है। यह मोबाइल बस होगी जो लोगों के घर तक जाकर उनकी स्क्रीनिंग करेगी। इस बस को BMC और IIT एलुमनाई काउंसिल की तरफ से तैयार किया गया है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती ही जा रही है। मुंबई में हजारों लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

लेकिन इसी महामारी के बीच एक राहत भरी खबर भी सामने आई है। बीएमसी (BMC) और आईआईटी एलुमनाई काउंसिल की तरफ से की गई है। इन्होंने कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट के लिए एक स्पेशल बस लॉन्च की है, जो लोगों तक पहुंचकर टेस्टिंग करती है।

यह मुंबई की पहली मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग बस (mobile Covid-19 testing bus) होगी जो हर सुविधा से लैस होगी। इस बस में लैब तो मौजूद होगा इसके अलावा बस में ही एक्स-रे एग्जामिनेशन की भी सुविधा होगी। यही नहींबस में एक छोटा सा चेंबर भी है, जहां पर कोरोना टेस्ट किया जा सकेगा। 

बीएमसी के एक अधिकारी ने का कहा कि, मास स्क्रीनिंग के लिए यह पहली मोबाइल कोविड-19 टेस्टिंग बस है। जो Covid-19 का पता लगाने के लिए O2 कॉम्बिनेशन सेचुरेशन का इस्तेमाल करेगी।

बीएमसी के अधिकारी ने आगे कहा कि यह बस कोरोना वायरस टेस्टिंग बस RT-PCR स्वैब कलेक्शन की सुविधा से लैस है। यह बस घनी आबादी वाले इलाके में भी जाएगी और स्क्रीनिंग के बाद हाई रिस्क वाले संदिग्धों को आइसोलेट करने में भी मदद करेगी।

इस टेस्टिंग बस का निर्माण कृष्ण डायग्नोस्टिक और आईआईटी के पूर्व छात्रों की मदद से किया गया है। बीएमसी इस तरह की और बसों को डिजाइन करने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दें कि इस समय मुम्बई में कोरोना के लगभग 15 हजार से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें