Advertisement

Coronavirus Updates: बाजारों में बिक रहे नकली सेनेटाइजर, खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांचें परखें

FDA ने वाकोला में स्थित एक कंपनी में छापा मारा। संस्कार आयुर्वेद नामकी इस कंपनी से नकली सेनेटाइजर बरामद हुए।

Coronavirus Updates: बाजारों में बिक रहे नकली सेनेटाइजर, खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांचें परखें
SHARES

कोरोना (Coronavirus) का कहर दुनियाभर में फैल रहा है। इससे बचने के लिए कई उपाय सुझाए जा रहे हैं, जिसमें मास्क (mask) पहनना और हाथों को हमेशा धोने जैसी सलाह दी जा रही है। इसके बाद लोगों में मास्क और सेनेटाइजर जैसी वस्तुएं खरीदने की होड़ सी मच गई है। जिससे बाजार में इन वस्तुओं की किल्लत ही गयी है। अब इसी का फायदा उठाने मे कुछ असामाजिक तत्व लग गए हैं। वे मार्केट में नकली मास्क और सेनेटाइजर और हैंडवॉश बेच रहे हैं। इस बात का पता चलने पर अन्न व औषध प्रशासन यानी FDA ने (Food and Drug Administration) छापा मार कर  से 2.80 लाख रुपये का नकली सामान जप्त किया है।

बताया जाता है कि FDA ने वाकोला में स्थित एक कंपनी में छापा मारा। संस्कार आयुर्वेद नामकी इस कंपनी से नकली सेनेटाइजर बरामद हुए।

इसके अलावा कांदिवली से भी 2.80 लाख रुपये के नकली माल जप्त किये गए। यही नहीं नकली माल बनाने वाले उत्पादक का भिवंडी में एक कंपनी है जहां सेनेटाइजर बनाने का काम किया जाता था।

सूत्रों के मुताबिक इस कंपनी का लाइसेंस पहले से ही रद्द कर दिया गया था लेकिन अभी हाल ही में एक हफ्ता पहले ही इस कंपनी ने फिर से नकली प्रोडक्ट बनाना शुरू कर दिया था। याब फिर से कंपनी के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

यह कंपनी लोगों को 150 रुपये से लेकर 200 रुपये में नकली सेनेटाइजर बेचा करती थी। जबकि मार्केट में सेनेटाइजर की कीमत काफी कम है। जांच में पता चला कि इस कंपनी के सेनेटाइजर में सिर्फ साबुन का झाग ही था।

इस तरह से बाजारों में अब नकली मास्क भी धड़ल्ले सेे बेचा जा रहा है। और लोग बिना जागरूकता के ही जांचे परखे मास्क खरीद भी ले रहे हैं।

लेकिन जिस तरह से लोगों में कोरोना वायरस को लेकर ख़ौफ है उसी का फायदा अब कुछ लोग उठा रहे है और मदद करने की बजाय इंसानियत को ताक पर रख कर अपनी तिजोरी भरने में लग गए है

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें