Advertisement

राजनीतिक सभाओं से स्वास्थ शिबिर बेहतर-एस.ए.सुंदर


राजनीतिक सभाओं से स्वास्थ शिबिर बेहतर-एस.ए.सुंदर
SHARES

सायन - पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को कोकणी आगार, सायन कोलीवाडा में मुफ्त स्वास्थ जांच शिबिर का आयोजन किया गया। इस शिबिर का आयोजन सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया गया। शिबिर का आयोजन मुंबई कांग्रेस दक्षिण भारतीय सेल और सेवन हिल्स हॉस्पिटल की ओऱ से हुआ। पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे। इस जांच शिबिर में हृदयरोग, कैंसर और आखों की जांच की गई। जरुरतमंदो का पीला और केसरी राशन कार्ड के आधार पर मुफ्त में इलाज भी किया गया। आयोजक एस. ए. सुंदर, मुंबई अध्यक्ष, कांग्रेस तामिल सेल का कहना है की राजनीतिक सभाएं करने से अच्छा है की इस तरह के स्वास्थ जांच शिबिर का आयोजन किया जाए जिससे लोगों को काफी फायदा हो।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें