Advertisement

6 महिनें बाद भी रावते का आश्वासन सिर्फ आश्वासन


6 महिनें बाद भी रावते का आश्वासन सिर्फ आश्वासन
SHARES

राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने पांच महिने पहले आश्वासन दिया था की राज्य के एसटी बस स्थानको पर जेनेरिक औषधियों की दुकान शुरु की जाएगी। लेकिन 6 महिने बाद भी अभी तक दिवाकर रावते का आश्वासन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। दिवाकर रावते ने कहा था की राज्य के 500 एसटी स्थानको पर जेनरिक औषधियों की दुकान खोली जाएगी। लेकिन अभी तक एक भी एसटी स्थानको पर जेनेरिक दवाइयों की दुकान नहीं खोली गई है।

जब इस मामले पर परिवहन मंत्री दिवाकर रावते से संपर्क किया गया तो उन्होने कहा की रेजेनेरिक दवाइयों की दुकान खोलना उनका पहली प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होने आवेदन मंगाए है। साथ ही कुछ लोगों की नियुक्तियां भी की गई है। और जल्द ही जेनेरिक दवाईयों की दूकान एसटी स्थानको पर खोली जाएगी।

राज्य में 200 से 300 जेनेरिक औषधियों की दूकानें है। जेनेरिक दवाईयों की कम संख्या होने के कारण गरिबों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें