Advertisement

IIT-BOMABY की 25 छात्राएं मिठाई खाने के बाद हुई बीमार

कुछ छात्रों के अनुसार BOMBAY-IIT के H-10 गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने हाल ही में एग्जाम दिया था, उस एग्जाम का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। एग्जाम में पास होने वाली छात्राओं ने कॉलेज के मेस में ही एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मना रहीं थीं।

IIT-BOMABY की 25 छात्राएं मिठाई खाने के बाद हुई बीमार
SHARES

मुंबई के पवई में स्थित BOMBAY-IIT के 25 छात्राएं फ़ूड पॉइजन का शिकार हो गयीं। बताया जाता है कि इन सभी ने मिठाई खाई थी जिसके बाद ये सभी बीमार हो गयीं। सभी छात्राओं को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां अब सभी की स्थिति बेहतर है।

कुछ छात्रों के अनुसार BOMBAY-IIT के H-10 गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली कुछ छात्राओं ने हाल ही में एग्जाम दिया था, उस एग्जाम का रिजल्ट शनिवार को घोषित किया गया। एग्जाम में पास होने वाली छात्राओं ने कॉलेज के मेस में ही एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मना रहीं थीं। थोड़ी ही देर में छात्राओं के पेट में मरोड़ होने लगी और उल्टियां करने लगे। 25 बीमार छात्राओं को तत्काल IIT-BOMBAY के ही अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से 10 छात्राओं को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि अन्य को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अच्छी बात यह है कि सभी की स्थिति अब स्थिर है।

सूचना मिलने के बाद बीएमसी फ़ूड डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों द्वारा खाई गयी मिठाई का सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  

फ़ूड पॉइजनिंग का मामला शनिवार को पवई के IIT में हुआ. इस मामले में अभी तक किसी की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है। एन रेड्डी, पोलिस उपायुक्त, जोन 10

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें