Advertisement

नवजात लावारिस मिली बच्ची का होगा ऑपरेशन


नवजात लावारिस मिली बच्ची का होगा ऑपरेशन
SHARES

रविवार रात को कांजुरमार्ग इलाके में खड़े एक रिक्शे में एक हफ्ते पहले जन्मी एक लावारिस नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया था। यह बच्ची अमन नामके एक शख्स को मिली थी जिसे बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। 

जब बच्ची का सायन अस्पताल में स्वास्थ्य परिक्षण हुआ तो एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। इस बच्ची को दिमाग से संबंधित एक बीमारी है जिसका नाम हाइड्रोसिफलस है। इस बीमारी में दिमाग के एक हिस्से में पानी जमा होने लगता है। अगर समय पर इसका इलाज नहीं करवाया जाएगा तो यह बच्ची के लिए काफी नुक्सान होगा। इसिलिए डॉक्टरों का कहना है कि इस बच्ची का ऑपरेशन किया जायेगा।  यही नहीं इस बच्ची के सिर का कुछ भाग सुजा भी हुआ है। 



इस बच्ची को हाइड्रोसिफलस नामकी बीमारी है जो दिमाग से संबंधित है। जांच के द्वारा यह बात पता की जाएगी कि बच्ची के सिर के किस भाग में पानी जमा हो रहा है उसी के अनुसार इसका ऑपरेशन किया जायेगा। 

डॉ.जयश्री मोंडकर, डायरेक्टर , सायन अस्पताल


मोंडकर ने आगे कहा कि इस बच्ची का सिटी स्कैन, MRI भी की गयी। इस आधार पर ऑपरेशन कब करना है यह तय किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बच्ची का वजन 2.4 किलो है और अभी यह 15 दिनों की ही है इसीलिए इसे चाइल्ड केयर रूम में रखा गया है। 

यह भी पढ़े :रिक्शे में मिली तीन दिन की लावारिस नवजात बच्ची

अब यह बात सामने आने से लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि इस बच्ची को यह बीमारी है तो क्या इसीलिए इसके घर वालों ने इसे लावारिस छोड़ दिया। खैर यह बात पुलिस की जाँच के बाद सामने आएगा। पुलिस भी तेजी के साथ इस बात की जांच कर रही है कि यह बच्ची यहां कैसे पहूंची और इसके मां-बाप कौन है?





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें