Advertisement

कार में अकेले होने पर भी मास्क पहनना क्यों जरूरी है? जानें

कोर्ट ने आगे कहा था कि "गाड़ी के अंदर फेस मास्क पहनना, चाहे गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा हो या ज्यादा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी है"।

कार में अकेले होने पर भी मास्क पहनना क्यों जरूरी है? जानें
SHARES

इसी महीने के पहले हफ्ते में दिल्ली हाईकोर्ट (delhi high court) ने अपने एक आदेश में कहा था कि, अब कार में अकेले होने पर भी मास्क पहनना अनिवार्य होगा। और ऐसा नहीं करने की स्थिति में जुर्माना भरना पड़ सकता है।

अपने फैसले में कोर्ट ने कहा था कि, कोरोना वायरस (Coronsvirus) के खिलाफ मास्क (mask) एक सुरक्षा कवच की तरह है यह मास्क पहनने वाले व्यक्ति को संक्रमण से बचाता है। कोर्ट ने माना कि मास्क पहनने की वजह से लाखों लोगों की जान बची है। 

इतना ही नहीं, कोर्ट ने कहा था कि घर में अगर वृद्ध लोग रहते हों तो घरों में भी मास्क पहनने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना इसलिए भी जरूरी है ताकि गाड़ी अगर सार्वजनिक जगहों से गुजरे तो वहां पर संक्रमण फैलने का खतरा न हो। कोर्ट ने यह भी कहा था कि गाड़ी में अगर एक भी वयक्ति बैठा हो तो भी गाड़ी एक सार्वजनिक जगह है, ऐसे में मास्क पहनना (गाड़ी के अंदर) जरूरी किया जाना चाहिए। 

कोर्ट ने आगे कहा था कि "गाड़ी के अंदर फेस मास्क पहनना, चाहे गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा हो या ज्यादा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी है"। 

कोर्ट की इस फैसले से कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि, अगर हम कार अकेले हैं तो फिर मास्क लगाने का क्या मतलब?

कार में अकेले होने पर भी मास्क क्यों जरूरी है, आइए जानते हैं...

1) अगर आप किसी के साथ कार पूल करते हैं तो वह आपकी कार में मात्र कुछ समय तक ही रहेगा, लेकिन उसके द्वारा छोड़ी गई सांस और छींक से निकले विषाणु कुछ समय तक कार में ही रहते हैं और ये विषाणु कार की एसी की हवा अधिक देर तक जीवित रहते हैं। जो कि किसी के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं।

2) अगर आपकी कार किसी ऐसे क्षेत्र से गुजरती है जो कंटेन्मेंट जोन में आता है, या फिर आप कांच उतार कर किसी से बात भी करते हैं तो बाहर के विषाणु अंदर आ सकते हैं जो आपको अपनी चपेट में ले सकते हैं।

इसलिए कार में अकेले होने पर भी मास्क पहनना अनिवार्य है।

 इसके अलावा, मुंबई में, 29 जून, 2020 को जारी एक निर्देश के अनुसार, "कोई भी व्यक्ति जो अपने व्यक्तिगत या आधिकारिक वाहन में घूम रहा है, उसे अनिवार्य रूप से मास्क पहनना चाहिए।" 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें