Advertisement

अस्पताल में भरता रहा पानी...कर्मचारी निभाते रहे अपनी ड्युटी !


अस्पताल में भरता रहा पानी...कर्मचारी निभाते रहे अपनी ड्युटी !
SHARES

मुंबई में 29 अगस्त को हुई जोरदार बारिश के कारण जहां एक ओर शहर की रफ्तार रुक गई तो वहीं दूसरी तरफ केईएम और नायर जैसे अस्पतालों के निचले हिस्से में भी पानी भरना शुरु हो गया था। सिर्फ अस्पताल ही नहीं बल्की पुलिस स्टेशन तक में पानी भरने लगा था। बावजूद इसके अस्पताल के कर्मचारी बिल्कुल नहीं सहमे , उन्होने हर हालात में मरिजों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का कार्य किया और उनकी देखरेख में कोई कमी नहीं रखी।


बारिश ने बढ़ाई उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें

केईएम में भर्ती श्रद्धा सावंत ने मुंबई लाइव को बताया की केईएम अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर भारी बारिश के कारण पानी भरना शुरु हो गया था। सुबह अपनी अपनी ड्युटी पर आए डॉक्टर और कर्मचारी भारी बारिश के कारण अपने अपने घर नहीं जा पाए। वह पूरी रात अस्पताल में ही रुके रहे। उन्होने मरिजो को ग्राउंड फ्लोर से पहले महले पर शिफ्ट करना शुरु कर दिया।

श्रद्धा सावंत के पति जगदीश सावंत का कहना है की मेरी पत्नी को निमोनिया और किडनी की बीमारी है, 28 अगस्त को हमने उसे केईएम में भर्ती कराया, भारी बारिश के बाद भी डॉक्टरो ने उसके इलाज में कोई कोर कसर नहीं नहीं छोड़ी। स्टॉफ कम होने के बाद भी पहली शिफ्ट में आए लोगों ने हमारे लिए सारी व्यवस्था की।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट। 

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें