Advertisement

बारिश ने बढ़ाई उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें


बारिश ने बढ़ाई उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें
SHARES

मुंबई में मंगलवार को हुई तूफानी बारिश ने जहां लोकल ट्रेन को जहां तहां रुकने पर मज़बूर कर दिया था वहीं अब लंबी दूरी की सफर करने वाली ट्रेनों के रद्द होने पर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ हो रही है। यात्रियों को ट्रेनों से संबंधित कोई जानकारी न होने से चारों तरह अफरातफरी का माहौल हो रहा है।

मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है।

आने वाली बकरा ईद के अवसर पर लोग अपने गांव जाना चाहते हैं, लेकिन कई ट्रेने रद्द हो रही हैं और कई ट्रेनों के शेड्यूल का कुछ अता पता नहीं है। इसीलिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर हज़ारो की संख्या में यात्री बेबस और लाचार पड़े है, उन्हें यही लग रहा है कि बकरीद का त्योहार कैसे घर पर मनाया जाएगा?  अकरम, यात्री 

दरअसल मंगलवार की सुबह मुंबई नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस के 8 डब्बे पटरी से उतर जाने के बाद ट्रैक में खराबी आ गयी  त्झी और उसके कुछ देर बाद से ही शरू हुई तूफानी बारिश ने मानो रेलवे की कमर ही तोड़ दी थी। हालांकि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ और रेलवे के प्रति नाराज़गी को देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जीआरपी के मुताबिक जब यात्री शोरगुल करने लगते हैं तब उनको समझ बुझाकर शांत किया जाता है।

तकरीबन 2000 से ज़्यादा लोग स्टेशन रात से ही ट्रेन के इंतज़ार में है, जिनको रेलवे की तरफ से कोई सुविधा नही मिल रही है। यहां तक कि पानी की भी सुविधा नही है। आसपास के दुकानदार 10 रुपए की चाय के लिए 20 से 30 रुपए यात्रियों से ऐंठ रहे है जिससे यात्रिओ की परेशानी और बढ़ गई है।

रेलवे के मुताबिक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 अगस्त को करीब 13 एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों के समय परिवर्तन किया गया है।

रद्द होने वाली ट्रेने हैं-

12542, 11011, 11061, 11053, 13202, 11013, 12219, 22115, 22865, 12167, 11081, 11015, 17318

जबकि जिन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया हैं वे हैं-

12879, 12107, 11067

हालांकि मुंबई में बारिश रुकी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ट्रेन की प्रभावित सेवा को दुरुस्त कर लिया जाएगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट। 

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें