Advertisement

मीरा-भायंदर में घर घर जाकर होगी मेडिकल जांच

इस मेडिकल जांच में जो भी संदेहास्पद पाया जाएगा उनके आगे की जांच कर उनका इलाज किया जाएगा

मीरा-भायंदर में घर घर जाकर होगी मेडिकल जांच
SHARES

मुंबई से सटे मीरा भायंदर  में भी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । हालांकि अब मीरा भाईंदर महानगर प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल जांच करने का फैसला किया है। इस मेडिकल जांच में जो भी संदेहास्पद पाया जाएगा उनके आगे की जांच कर उनका इलाज किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मीरा भायंदर में कोरोनावायरस के प्रभावित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रशासन ने इलाके में मरीजों की संख्या पर काबू पाने के लिए कड़क लॉकडाउन का ऐलान भी किया हुआ है।

मीरा भायंदर (mira-bhayander) शहर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। जिसके बाद MBMC यानी मीरा भायंदर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने निर्णय लिया है कि अब हल्के और मध्यम लक्षण वाले (mild symptoms) मरीजों को घरों में क्वारंटाइन (home quarantine) नहीं किया जाएगा।

MBMC को ऐसी ढेरों शिकायतें मिल रही थी कि, होम क्वारंटाइन किये गए कोरोना के मरीज बाहर बेख़ौफ होकर घूमते हैं। इससे वे अपने साथ-साथ दूसरों के स्वास्थ्य को भी खतरे में डालते हैं। जिसके बाद से MBMC ने ऐसे मरीजों को घर मे रखने के बजाय कोरोना सेंटरों (Corona center) में रखने का निर्णय लिया है।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें