Advertisement

ठाणें में ठिक हो रहे है मुंबई से ज्यादा कोरोना मरीज

ठाणे में 79.88 प्रतिशत मरीज कोरोना से ठिक हो रहे है।

ठाणें में ठिक हो रहे है मुंबई से ज्यादा कोरोना मरीज
SHARES

मुंबई से सटे ठाणे( Thane)  में भले ही मुंबई की अपेक्षा कोरोना के कम मरीज हो लेकिन ठाणें मे मुंबई( Mumbai)  से ज्यादा मरीज ठिक हो रहे है। जहा मुंबई में कोरोना मरीजों( Corona virus)  के ठिक होने का प्रतिशत 77.95 प्रतिशत है तो वही ठाणे में  79.88 प्रतिशत मरीज कोरोना से ठिक हो रहे है।  रविवार को ठाणे में कोरोना मरीजो की संख्या 98 हजार तक पहुंच गई है।  

ठाणें कोरोना मरीजों का सिलसिला हुआ कम

महाराष्ट्र( Maharashtra) के ठाणे( Thane)  में रविवार को कोविड-19 के 1207 नये मरीज सामने के बाद संक्रमितों की संख्या 98,167 हो गयी जबकि इस वायरस से 29 और लोगों की मौत हो जाने के साथ मृतकों की संख्या 2747 हो गयी।नये मामलों में सर्वाधिक 332 नये मरीज नवी मुंबई के हैं जबकि कल्याण के 297 मरीज हैं।

भिवंडी से रविवार को लगातार दूसरे दिन किसी भी मरीज की जान नहीं जाने की खबर है। कल्याण में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.96 फीसद रह गयी। मुंब्रा इलाके में रोगियों की संख्या भी घट चुकी है। शुक्रवार को मुंब्रा शहर में कोरोना के कोई नए रोगी नहीं पाए गए।

यह भी पढ़ेभिवंडी में कोरोना मरीजों के बढ़ती मौत की संख्या से प्रशासन परेशान

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें