Advertisement

महिला के पित्ताशय की थैली से निकाले गए 284 स्टोन्स !


महिला के पित्ताशय की थैली से निकाले गए 284 स्टोन्स !
SHARES

बोरीवली के फिनिक्स अस्पताल में एक महिला के पित्ताशय की थैली मे से ऑपरेशन के जरिए 284 स्टोन्स बाहर निकाले गए। 42 साल की श्रेया शिंदे को इस बात की जरा भई कल्पना नहीं की उसके पित्ताशय में इतने स्टोन्स हो सकते है।

श्रेया शिंदे को पिछलें 5 से 6 महिने पहले तकलीफ हो रही थी। लेकिन उन्होने इसे गंभीरता से नहीं लिया। दवाईयां लेकर उन्होने अपने दर्द पर काबू पाया। लेकिन कुच देर बात दर्द इतना बढ़ गया की उन्हे छआती में दर्द, अपचन की भी शिकायत होने लगी। बाद में श्रेया का पास के ही फिनिक्स अस्पताल में दिखाया गया , जहां उसका ऑपरेशन कर उसके पित्त की थैली में से स्टोन्स निकाले गए।

फिनिक्स अस्पताल के संस्थापक डॉ.सौरव सांगोरे का कहना है की सोनोग्राफी करने के बाद इस बात का पता चला की महिला के पित्त की थैली में स्टोन्स है। दूरबीन द्वारा किए गए सर्जरी के बाद उनके पित्त से 284 स्टोन्स बाहर निकाले गए है। इस तरह के ऑपरेशन से मरिज को ज्यादा दर्द नहीं होता है और उसका इलाज भी अच्छे तरिके से हो जाता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें