Advertisement

मुंबई में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं

महाराष्ट्र में पुणे में 5 पुष्ट मामले सामने आने के बाद इसको लेकर तैयारियां और भी तेज हो गई हैं।

मुंबई में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं
SHARES

पिछलें दो दिनों में महाराष्ट्र(maharashtra) में कोरोना वायरस(coronavirus) के पांच मरीज सामने आए है। पुणे(pune) में कोरोना वायरस (कोविड-19) के पुष्ट मामले आने के सरकार (goverment)की चिंता बढ़ गई है। सरकार ने इस ओर कमद भी उठाने शुरु कर दिये है। महाराष्ट्र में फिलहाल पुणे और मुंबई में कोरोनावायरस की जांच की जा रही है। हालांकी अब तक मुंबई(mumbai) में कोरोना वायरस का एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है। बीएमसी (BMC) से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक कस्तूरबा अस्पताल(KASTURBA hospital)में 139 लोगों को भर्ती किया जा चुका है, लेकिन इनमें से 133 के सैंपल जांच में निगेटिव (negative)पाए गए हैं, जबकि मंगलवार को भर्ती हुए 6 लोगों की रिपोर्ट आनी है।

 12 नए मामले सामने आए

मंगलवार(tuesday) को भारत में  करीब 12 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 5 पुष्ट मामले सामने आने के बाद इसको लेकर तैयारियां और भी तेज हो गई हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग(health department) से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार तक मुंबई और नागपुर इंटरनैशनल एयरपोर्ट (nagpur international airport) पर 1.29 लाख लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

बुखार, खांसी और अन्य लक्षण 

स्क्रिनिंग के दौरान  304 लोगों में बुखार, खांसी और अन्य लक्षण दिखने के बाद राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया। इनमें से 289 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि बाकियों की रिपोर्ट बुधवार को आ सकती है।स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि फिलहाल जिन 5 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है, उनका इलाज जारी है। राज्य में बीमारी की आशंका को देखते हुए 502 आइसोलेशन बेड्स की सुविधा अलग अलग अस्पतालों में की गई है 

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र में भी मिले कोरोना वायरस के मरीज , इन अस्पतालों में कराए जांच

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें