भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना की चपेट में आ गईं है। कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म प्रैक्टो (Practo) ने ऐलान किया है कि मुंबईकर कुछ शुल्क देकर घर बैठे अपने लिए कोरोना वायरस टेस्ट करा सकते हैं। इसके लिए पहले उन्हें ऑनलाइन बुकिंग करना होगा। कोई भी शख्स 31 मार्च से इसकी बुकिंग कर सकता है क्योंकि 31 मार्च के बाद से ही मुंबई में इसकी शुरुआत हो रही है।
आपको बता दें कि पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण रोकने के लिए विशेषज्ञ ज्यादा से ज्यादा लोगों के टेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी यह बात कह चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रैक्टो ने कोरोना वायरस के टेस्ट करने के लिए थायरोकेयर (Thyrocare) के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही उसे इस काम के लिए भारत सरकार और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से मंजूरी भी मिल चुकी है।
अगर कोई भी इंसान कोरोना वायरस टेस्ट के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो उसे पहले डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन, पूरी तरह से भरा हुआ टेस्ट रिक्यूजिशन फॉर्म, जिस पर फिजिशियन के साइन हो की जरूरत होगी।
टेस्ट के समय फोटो आईडी कार्ड होना चाहिए। इस टेस्ट के लिए 4,500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा और प्रैक्टो या थायरोकेयर की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए बुकिंग की जा सकती है।
बुकिंग के बाद कंपनी का कोई भी सदस्य आपके घर आकर आपका सैंपल लेगा। ये सैंपल वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम (VTM) में लेकर थायरोकेयर की लैब्स में भेजे जाएंगे। सरकार ने कोरोना वायरस की जांच के लिए इन लैब्स को अधिकृत किया है।
सैंपल लेने के बाद 24-48 घंटों के बीच टेस्ट की रिपोर्ट प्रैक्टो की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी, जहां से आप उसे देख सकेंगे।
कंपनी के अधिकारी डॉक्टर अलेक्जेंडर कुरुविल्ला ने कहा कि महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्ट करना जरूरी है। हमने थायरोकेयर के साथ समझौता किया है ताकि किसी को टेस्ट कराने में परेशानी न हो। हम प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे क्षेत्रों की पहचान कर रहे हैं जहां प्रैक्टो किसी मुद्दे को समाधान कर सकती हो।
आपको बता दें कि भारत में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बन गया है। अब तक यहां 10 लोगों को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है, जबकि पीड़ितों की संख्या बढ़ कर 300 पार हो गयी है।