सोनापुर - ‘सावली’ सामाजिक संस्था की ओर से भांडुप पश्चिम स्थित सोनापुर परिसर में आरोग्य व हृदय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। भांडुपकरों ने इस चिकित्सा शिविर का बड़े पैमाने पर लाभ उठाया। संस्था के संस्थापक गणेश श्रीधर जाधव ने सभी का आभार माना है। इस अवसर पर नरसिंग तिवारी, ईरशाद खान उपस्थित थे।