Advertisement

स्टेंट को लेकर एफडीए सख्त, जारी किया हेल्पलाइन नंबर


स्टेंट को लेकर एफडीए सख्त, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
SHARES

मुंबई - स्टेंट बनाने वाली कंपनियों पर सरकार ने लगाम लगाने के लिए स्टेंट की कीमतों को काफी कम कर दिया है। इससे स्टेंट बनाने वाली कंपनी अबोट सहित अन्य सम्बंधित कंपनियों ने भी स्टेंट के वितरण पर रोक लगा दी है। अब बाजार में स्टेंट की आपूर्ति में कमी आ गयी है, इसीलिए एंजियोप्लास्टी का ऑपरेशन टाले जा रहे हैं। सरकार की तरफ से चार महीने पहले ही स्टेंट की कीमत की दरों में कमी लाने के निर्देश दे दिए गये थे। जिसे लेकर शुक्रवार को एफडीए की टीम ने मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में जाकर स्टेंट की उपलब्धता की जांच पड़ताल की। इस बात की जानकारी एक पत्र द्वारा एफडीए ने दी है।
एफडीए ने अस्पतालों में स्टेंट की उपलब्धता नहीं होने पर संपर्क के लिए नंबर भी जारी किया है। मरीज के रिश्तेदार स्टेंट के लिए 1800222365 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं साथ ही 022-26592363-65, 022-26590686 नंबर पर सहआयुक्त (औषध) बृहन्मंबई, विनिता थॉमस से भी संपर्क किया जा सकता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें