Advertisement

कोल्हापुर की छात्रा 'विजया' से केईएम जाकर मिले शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े

स्कूल की महिला टीचर ने विजया को 500 बार उठक बैठक करने की सजा दी थी।

 कोल्हापुर की छात्रा 'विजया' से केईएम जाकर मिले शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े
SHARES

एक छोटी से बात को लेकर टीचर द्वारा 500 बार उठक बैठक की सजा पाने वाली कक्षा 8वीं की छात्र विजया चौगुले का इलाज केईएम अस्पताल में शुरू हो गया। विजया का हाल चाल जानने के लिए शनिवार को शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े केईएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने विजया से बात की और उसे हिम्मत बंधाई, साथ ही विजया के डॉक्टर न्यूरॉलॉजिस्ट डॉ.रावत और डॉ.प्रविण बांगर से उपचार के बारे में जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक : छोटी से बात पर टीचर ने दी छात्रा को खौफनाक सजा


विजया जल्द ही ठीक होकर अपने घर कोल्हापुर जाएगी। विजया की मानसिक स्थिति को देखते हुए अगर वह चाहेगी तो उसे दूसरे स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा। विजय के साथ हम सब हैं उसका मुफ्त में उपचार किया जाएगा। अगर विजया के पिता उस स्कूल में नौकरी नहीं करना चाहेंगे तो उन्हें भी दूसरे स्कूल में समायोजित किया जायेगा।
- विनोद तावडे, शिक्षा मंत्री

यह भी पढ़ें : स्कूल में 6 साल के बच्चे की मौत


आपको बता दें कि स्कूल की कॉपी घर पर भूल आने के कारण स्कूल की महिला टीचर ने विजया को 500 बार उठक बैठक करने की सजा सुनाई। मार खाने के डर से विजया ने किसी तरह से 300 बार उठक बैठक किया लेकिन इसके बाद वह गिर पड़ी और तब से खड़ी नहीं हो पा रही है। उसके पेर बुरी तरह से कांपते रहते हैं। उसे इलाज के लिए केईएम अस्पताल लाया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें