Advertisement

तौकते से क्षतिग्रस्त हुए 3 कोविड सेंटर मरम्मत के लिए 1 जून तक रहेंगे बंद

'तौकते' चक्रवात ने मुंबई और आसपास के इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मुंबई का जंबो कोविड सेंटर भी प्रभावित हुआ है। इस चक्रवात में बीकेसी, मुलुंड और दहिसर में के जंबो कोविड सेंटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

तौकते से क्षतिग्रस्त हुए 3 कोविड सेंटर मरम्मत के लिए 1 जून तक रहेंगे बंद
SHARES

हाल ही में आए तौकते तूफान (tauktae cyclone) के मद्देनजर मुंबई (Mumbai) में कुछ कोविड सेंटर (Covid centre) क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके बाद अब BMC की तरफ से इनकी मरम्मत की जा रही है। इस मरम्मत कार्य के चलते मुंबई के तीन कोविड सेंटर को एक जून तक बंद रखा गया है। इस दौरान इस कोविड सेंटर में नए मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा।

बता दें कि 'तौकते' चक्रवात ने मुंबई और आसपास के इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

मुंबई का जंबो कोविड सेंटर (jumbo covid centre) भी प्रभावित हुआ है। इस चक्रवात में बीकेसी, मुलुंड और दहिसर में के जंबो कोविड सेंटर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

BMC के अनुसार, तौकते तूफान के मुंबई तट के पास पहुंचने से पहले कोरोना सेंटरों में 500 से अधिक मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। कोविड सेंटर की मरम्मत और केंद्र पर किसी तरह का असर न हो, इसके लिए सेंटर को 10 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। नगर निगम ने आगे कहा कि, इस दौरान नए मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती नहीं किया जाएगा।

वर्तमान में बीकेसी, मुलुंड, दहिसर कोविड सेंटर में इलाज करा रहे नागरिकों का ध्यान रखा जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। हालांकि नए मरीजों को अगले आदेश तक भर्ती नहीं किया जाएगा।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें