Advertisement

मुंबई में कोरोना वायरस के दो मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या 7 तक पहुंची

मुंबई में कोरोना वायरस के दो मरीज
SHARES

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। मुंबई में कोरोना वायरस के दो और नये मामले सामने आए है।  पुणे में पहले की कोरोना वायरस के 4 मरीज पॉजीटिव पाए गए है।  मुंबई और पुणे को मिलाकर महाराष्ट्र में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या 7 तक पहुंच गई है। इसी महिने की एक तारीख को दुबई से पुणे आए लोगों ने मुंबई से 6 लोग भी शामिल थे, इन 6 लोगों की भी बुधवार को जांच की गई जिसमें चार लोग निगेटीव पाए गए तो वही दो लोगों ने कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है। 

आपको बता दे की कोरोना वायरस के कारण देश में पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में एक मरीज की हो चुकी है। भारत में अभी तक कोरोना के 60 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके है। महाराष्ट्र में सभी कॉलेज और स्कूलों में 25 मार्च तक सभी स्नेह सम्मेलन और सभाओं पर रोक लगा दी गई है।  दुनिया के 100 से ज्यादा देश कोरोना की चपेट में हैं। दुनिया भर में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।उधर, ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना की चपेट में हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है।

चीन में सबसे ज्यादा 80757 लोग कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं, जिनमें से 3136 लोगों की मौत हो चुकी है।अभी तक इटली में 9172 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं जिसमें से 463 लोगों की मौत हो चुकी है।इटली के बाद साउथ कोरिया में 7513 केस सामने आए हैं जिनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में कुल मिलाकर 7161 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। ट्रीटमेंट के मामले सबसे अच्छा काम सिंगापुर ने किया है, सिंगापुर में कुल मिलाकर 160 लोग इस वायरस की शिकार हुए हैं जिस में से 93 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। सिंगापुर में किसी की भी मौत नहीं हुई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें