Advertisement

डॉक्टर और नर्स ने लगवाया टीका, फिर भी हो गया कोरोना

डॉक्‍टर ने अस्पताल में ही 30 जनवरी को वैक्सीन का शॉट लिया था, उस समय उन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। लेकिन इसके बाद 9 फरवरी को डॉक्‍टर को शरीर में अकड़न, बुखार और जुखाम की शिकायत हुई।

डॉक्टर और नर्स ने लगवाया टीका, फिर भी हो गया कोरोना
SHARES

कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने के बाद भी कोरोना वायरस (corona virus) के चपेट में आने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। मुंबई के बीवाईएल नायर हॉस्‍पिटल (BYL Nair Hospital) में एक डॉक्टर के वैक्‍सीन लेने के कुछ दिन बाद ही दोनों कोविड पॉजिटिव (covid19 positive) निकले। जबकि एक नर्स के साथ भी यही हुआ था। उसके द्वारा भी कोरोना का टीका लगवाने के कुछ दिन बाद वह भी कोरोना की चपेट में आ गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्‍टर और एक सामुदायिक महिला हेल्‍थ वर्कर ने कुछ दिन पहले  कोरोना का टीका लगाया था। लेकिन टीका लगाने के 9 दिन बाद ही डॉक्टर को हल्‍का संक्रमण हुआ। जिसके बाद उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांंकि, अच्छी बात यह है कि, महिला स्वास्थ्य वर्कर अब ठीक होकर अपने काम पर लौट आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्‍टर ने अस्पताल में ही 30 जनवरी को वैक्सीन का शॉट लिया था, उस समय उन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। लेकिन इसके बाद 9 फरवरी को डॉक्‍टर को शरीर में अकड़न, बुखार और जुखाम की शिकायत हुई। जब डॉक्टर ने अपना कोरोना टेस्ट यानी रैपिड एंटीजन टेस्‍ट (rapid antijan test) कराया, तो पॉजिटिव आया। लेकिन डॉक्टर को पहले विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद उसने कंफर्म करने के लिए आरटीस-पीसीआर टेस्‍ट (rt-pcr test) कराया तो वह भी पॉजिटिव आया। इसके बाद वह मरोल इलाके में स्थित सेवन हिल हॉस्‍प‍िटल (seven hills hospital) में भर्ती हो गया।

तो वहीं, नर्स भी जनवरी के मध्‍य में पॉजिटिव हुई थी। उसने भी पॉजिटिव होने से कुछ दिन पहले ही वैक्‍सीन ली थी। वैक्‍सीन लेने के बाद उसे बुखार आया और उसे अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा। हालाकि, अब वह ठीक हो चुकी है और अपनी ड्यूटी निभा रही है।

इस केस के सामने आने के बाद विशेषज्ञों का यह कहना है कि, वैक्‍सीन लेने के बाद भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से आवश्‍‍‍‍यक सुरक्षा उपाय अपनाने की जरूरत है।

विशेषज्ञों का मानना कि वैक्‍सीन तुरंत असर नहीं करती है और वैक्‍सीन लेने के बाद भी कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी सावधानी रखना चाहिए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें