Advertisement

भुजबल के वीआईपी ट्रीटमेंट में फंसे जेजे के डीन लहाने


भुजबल के वीआईपी ट्रीटमेंट में फंसे जेजे के डीन लहाने
SHARES

मुंबई - एनसीपी नेता छगन भुजबल को बॉम्बे हॉस्पिटल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिलाने के मामले में जेजे हॉस्पिटल के डीन डॉ. तात्याराव लहाने को दोषी ठहराया गया है। मुंबई के पीएमएलए कोर्ट ने यह निर्णय लिया है। कोर्ट का अपमान करने पर लहाने को बड़ा फटका लगा है। इस मामले में दंड का निर्णय पीएमएलए कोर्ट ने मुंबई हाईकोर्ट को सौंपा है। 
सीने में दर्द होने के चलते छगन भुजबल को जेजे हॉस्पिटल से बॉम्बे हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। हलांकि उनका उपचार जेजे हॉस्पिटल में होना आवश्यक था। पर उनका इलाज बॉम्बे हॉस्पिटल में कराने का निर्णय लिया गया। तात्याराव लहाने की सिफारिश के चलते छगन भुजबल को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया, इस तरह का आरोप सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने लगाया। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें