Advertisement

घाटकोपर रेलवे स्टेशन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, वन रूपी क्लिनिक ने किया उपचार


घाटकोपर रेलवे स्टेशन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, वन रूपी क्लिनिक ने किया उपचार
SHARES

मुंबई के लोकल रेलवे स्टेशनों पर चालू किया गया वन रूपी किलीनिक की उपयोगिता उस समु साबित हो गयी जब, यहां एक महिला ने एक प्यारी से बच्ची को जन्म दिया। वन रूपी क्लिनिक होने के कारण महिला की समय पर और अच्छे से डिलीवरी हो पाई।

घाटकोपर स्टेशन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। उसे आनन फानन में वन रूपी किलीनिक ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू करते हुए सफलता पूर्वक महिला का प्रसव कराया। अब जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। 

महिला का नाम गुड़िया मोहम्मद इबरार शेख है। गुड़िया अपने पति के साथ टिटवाला अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। गुड़िया ने कुर्ला से कर्जत जाने वाली ट्रेन पकड़ी थी, लेकिन जैसे ही वह घाटकोपर पहुंची उसे दर्द होने लगा। लोगों ने तत्काल जीआरपी को खबर दी। जीआरपी ने उसे वन रूपी क्लिनिक में दाखिल कराया। जहां गुड़िया ने एक प्यारी से बच्ची को जन्म दिया। 

वन रुपी क्लिनिक के संस्थापक डॉ. राहुल घुले ने गुड़िया और बच्चे की जांच की तो दोनों स्वस्थ थे। उसके बाद दोनों को घाटकोपर के राजावाडी अस्पताल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि सेंट्रल रेलवे और 'मैजिकदिल' के आपसी सहयोग से सेन्ट्रल रेलवे के    घाटकोपर सहित कई रेलवे स्टेशनों पर 'वन रुपी क्लिनिक' की शुरुआत की गई है। इसके तहत मरीजों को इमर्जेंसी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होती है और 1 रुपये में ओपीडी के तहत  मरीज डॉक्टरों से इलाज भी करा सकते हैं। साथ ही डिस्काउंट रेट पर दवा भी क्लिनिक द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें