Advertisement

सिडको के घरो की किमत ढाई लाख रुपये होगी सस्ती!

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ढाई लाख की सब्सिडी देगी।

सिडको के घरो की किमत ढाई लाख रुपये होगी सस्ती!
SHARES

सिडको ने नवी मुंबई में 14,838 घरों की लॉटरी की घोषणा की है। इन घरों को छोट आयवाले वर्ग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही इन घरो पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छुट दी जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों पर ढाई लाख की सब्सिडी दी जाएगी।

केंद्र सरकार की ओर से सहायता
सिडको के महाप्रबंधक लोकेश चन्द्रा ने 'प्रधान मंत्री गृह योजना' के बारे में जानकारी देते हुए कहा की जिन लोगों को घरों की लॉटरी लगेगी उन्हे केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख तक की छुट दी जाएगी। यानी की विजेताओं को 18 लाख की जगह 15 लाख 50 हजार रुपये का ही भूगतान करना होगा। हालांकी इसके लिए एक शर्त यह भी है की ये आपका पहला घर होना चाहिए।

यह भी पढ़े- खुशखबरी! म्हाडा के बाद सिडको भी दे रहा है घर

अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद
सिडको का मानना है की इस लॉटरी को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने के कारण घरों को लेने के लिए लोगों की अच्छी खासी संख्या सामने आएगी।

महारेरा के अंतर्गत होंगे घर
मुंबई ग्राहक पंचायत के कार्याध्यक्ष अॅड. शिरीष देशपांडे ने मुंबई लाइव को बताया की महारेरा के अंतर्गत म्हाडा, सिडको और एसआरए भी आते है , इसलिए सिडको द्वारा निकाली जानेवाली लॉटरी के सारे घर महारेरा के अंतर्गत ही आएंगे। अगर लॉटरी निकलने के बार घर या फिर निर्माण को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो ग्राहक महारेरा में शिकायत कर सकता है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें