Advertisement

बेस्ट ने घटाई बिजली की दरें, टाटा पावर ने बढ़ाई


बेस्ट ने घटाई बिजली की दरें, टाटा पावर ने बढ़ाई
SHARES

गणेशोत्सव के ऐन मौके पर बेस्ट ने मुंबईकरों को एक बड़ी राहत दी है, बेस्ट की तरफ से वितरण की जाने वाली बिजली की दरों में 6 से 8 फीसदी कम किया है। जबकि दूसरी तरफ टाटा पावर ने अपने बिजली दरों में 0 से 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।
 
महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष आनंद कुलकर्णी ने मंत्रालय में एक पत्रकार परिषद् में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घरेलू, कृषि और इंडस्ट्रियल बिजली की नयी दरें घोषित की गयी है, जो 1 सितंबर से लागू हो जाएंगी।

 कुलकर्णी ने आगे कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने का भी निर्णय लिया गया है। उसी के अनुसार अब इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अनुदानित दरों पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इन वाहनों के चार्जिंग के लिए प्रति यूनिट 6 रूपये वसूले जाएंगे। जबकि डिमांड चार्जेस एक स्थित दर 70 रुपए प्रति केवीएम/महीना लिया जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें