Advertisement

नवंबर में प्रदेश में 26 हजार 93 बेरोजगारों को रोजगार

मंत्री नवाब मलिक ने इसकी जानकारी दी

नवंबर में प्रदेश में 26 हजार 93 बेरोजगारों को रोजगार
SHARES

कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मंत्री नवाब मलिक ( nawab malik ) के अनुसार, विभाग द्वारा लागू की जा रही विभिन्न पहलों के माध्यम से नवंबर 2021 में राज्य में विभिन्न कंपनियों, कॉरपोरेट्स और उद्योगों में 26,093 बेरोजगार उम्मीदवारों को नियोजित किया गया था। राज्य में विभिन्न गतिविधियों जैसे महास्वयम वेब पोर्टल, ऑनलाइन रोजगार मेला आदि के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाता है।

इस तरह की विभिन्न पहलों के माध्यम से पिछले वर्ष 2020 में राज्य में 1 लाख 99 हजार 486 उम्मीदवारों को रोजगार दिया गया है।  जबकि चालू वर्ष में जनवरी से नवंबर तक 1 लाख 73 हजार 974 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है। 

नवंबर में मुंबई में 9 हजार 18 बेरोजगार को रोजगार

मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि नवंबर 2021 में 46,283 नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों ने विभाग में पंजीकरण या फिर से पंजीकरण कराया है। मुंबई संभाग में 12 हजार 577, नासिक संभाग में 5 हजार 003, पुणे संभाग में 18 हजार 097, औरंगाबाद संभाग में 5 हजार 811, अमरावती संभाग में 1 हजार 686 और नागपुर संभाग में 3 हजार 109 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया। 

नवंबर महिने  में कौशल विकास विभाग की विभिन्न पहलों से 26 हजार 093 अभ्यर्थियों को रोजगार मिलना शुरू हुआ। मुंबई मंडल में 9 हजार 018, नासिक मंडल में 2 हजार 089, पुणे मंडल में 12 हजार 592, औरंगाबाद मंडल में 1 हजार 770, अमरावती मंडल में 226 और नागपुर मंडल में 398 है।  

यह भी पढ़े- मीरा भायंदर पुलिस आयुक्तालय को मिले 14 बोलेरो और 17 मोटरसाइकिल वाहन

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें