भांडुप – दो महीने से चल रहा एस्केलेटर का काम जल्द ही पूरा होने वाला है। इसका काम आखिरी चरण पर है। भांडुप पश्चिम के यत्रियों खासकर बुजुर्गों को एस्केलेटर शुरु होने से काफी सुविधा होगी। इस एस्केलेटर का बिजली कनेक्शन और तकनीकि चीजें जल्द ही व्यवस्थित कर ली जाएंगी, यह जानकारी भांडुप-कांजुरमार्ग रेलवे यात्री संगठन के अध्यक्ष प्रशांत कदम ने दी है।