Advertisement

बुजुर्गों के शौचालय होंगे मुफ्त


बुजुर्गों के शौचालय होंगे मुफ्त
SHARES

मुंबई - बीएमसी शौचालयों के इस्तेमाल के लिए सभी को पैसे देने होते हैं, फिर चाहे वो पुरुष हो या महिला या फिर बुजुर्ग। लेकिन अब बीएमसी जल्द ही एक एेसा फैसला करनेवाली है जिसके बाद बुजुर्गो को बीएमसी शौचालय इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
मुंबई में शौचालयों की संख्या और हालात को देखते हुए बीएमसी शौचालय का इस्तेमाल करनेवाली वरिष्ठ नागरिकों की संख्या में कमी आई है। बीएमसी प्रशासन का कहना है कि अगर बुजुर्गो को शौचालय मुफ्त किया जाए तो बीएमसी को कोई खास आर्थिक नुकसान नहीं होगा।
‘पैसे दो और इस्तेमाल करो' के आधार पर चलनेवाले शौचालयों के संस्थाओं से बीएमसी को किसी भी तरह की कमाई नहीं होती। जिसके कारण बुजुर्गो को अगर शौचालयों को मुफ्त किया जाए तो बीएमसी पर किसी भी तरह का आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा। बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता ने भी इस प्रस्ताव पर हामी भरी है।
शिवसेना नगरसेविका व विद्यमान उपमहापौर हेमांगी वरलीकर ने बीएमसी के सामने इस मांग को रखा था। जिसपर अब जल्द से जल्द फैसला होने की उम्मीद है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें